पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में 16 लाख के शराब बरामद, दो गिरफ्तार

दीपक कुमार
मुगलसराय/अलीनगर, चन्दौली। पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में एक डीसीएम से अवैध शराब वाराणसी के रास्ते बिहार ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पचफेड़वा थाना अलीनगर से चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन को रोकवाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि वाहन चालक व खलासी की सीट पर बैठा व्यक्ति भागने का प्रयास किया कि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों की पहचान सचिन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी मकान नं. 267 गनेश तलाई ईट भट्ठा रोड गनेशगंज वार्ड नं. 1 खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्य प्रदेश एवं खलासी की सीट पर बैठा मस्कोले पुत्र दामजी मस्कोले नि0 मकान नं. 56 वार्ड नं. 1 माता जी की मंदिर के पास गणेशगंज खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्य प्रदेश के रुप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा डीसीएम वाहन संख्या UP12BT9656 पर लगे काले रंग के तिरपाल के उपर बंधी रस्सी को खोलकर तिरपाल हटाकर देखा गया तो उक्त वाहन के ऊपर बने बाक्स मे नाजायज अंग्रेजी शराब, प्रत्येक बोतल मात्रा 750ML 18 पेटी कुल 216 बोतल कुल 162 लीटर, प्रत्येक बोतल 375 ML 56 पेटी कुल 1344 बोतल कुल 504 लीटर, प्रत्येक बोतल 750 ML 75 पेटी कुल 900 बोतल कुल 675 लीटर कुल योग 1341 लीटर बरामद हुआ बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त से प्रत्येक बोतल के मूल्य पर काला पेन्ट लगाने के संबंध में पूछा गया तो बताये कि बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यों पर बेचते हैं, इसलिये मूल्य पर काला पेन्ट हम लोगों द्वारा लगा दिया गया है। हम लोगों का एक ग्रुप है। चूकि बिहार में शराब बन्दी है, इसलिए हम लोग पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है। इस धन्धे में होने वाली कमाई से हम लोग आपस में बाटकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में स्वाट/सर्विलांस, उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, हे0का0 अरविंद भारद्वाज, हे0का0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 आनंद सिंह, हे0का0 रामानंद यादव, हे0का0 बिजेंद्र सिंह, हे0का0 प्रेम यादव, हे0का0 मंटू सिंह, का0 अजीत सिंह, का0 नीरज मिश्रा, का0 मनोज यादव। दूसरी ओर अभियान के क्रम में जिले की सदर पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो लग्जरी कारों से 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सदर पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो लग्जरी गाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और टीम द्वारा हाइवे ओवर ब्रिज पर चेकिंग शुरू किया गया। कुछ ही देर में पुलिस टीम ने लो लग्जरी गाड़ियों को आते देखा। दोनों गाड़ियों को चेक किया गया तो दोनों गाड़ियों में से कुल 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। दोनों गाड़ियों में बैठे कुल 3 को गिरफ्तार किया गया तथा तीनों से पूछताछ की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संजय, रोहन और राजेश है जो हरियाणा प्रान्त के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे हरियाणा के सोनीपत से सस्ते दाम पर शराब खरीदते हैं और शराब को बिहार ले जाकर उंचे दामों में बेच देते है। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 5.5 लाख है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur