Home JAUNPUR Jaunpur News: डीएम ने ली राजस्व कार्यों से सम्बन्धित बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य, सीमा स्तम्भ के कार्यों की प्रगति, एग्री स्टैक, अंश निर्धारण आदि कार्यों की समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी जमीन, झील आदि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री में जिन भी गांव में प्रगति अच्छी नहीं है, उसको प्राथमिकता पर रखकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
फार्मर रजिस्ट्री अथवा राजस्व कार्यों के निर्वहन के दौरान यदि किसी को कोई समस्या आ रही हो तो अवगत अवश्य करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।








