Jaunpur News: खानापट्टी अवधूत कुटी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • 288 लोगों की जांच करके दी गयी दवा सहित परामर्श

  • असहायों एवं जरूरतमन्दों की सेवा पुनीत कार्य: डा. विनोद

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी स्थित अवधूत कुटी आश्रम में रविवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 288 मरीजों की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया।
अघोरगुरु पीठ बनौरा रॉयगढ़ औघड़ संत परमपूज्य बाबा प्रियदर्शी रामजी के निर्देशन में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच करते हुए नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा विनोद कनौजिया हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू कनौजिया ने शिविर में आये मरीजों की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवा व परामर्श दिया। साथ ही उद्बोधन में कहा कि गुरु जी के मार्गदर्शन में मुझे असहायों एवं गरीबों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आश्रम के संचालक आचार्य दिलीप पारीख ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय, दुष्यंत सिंह, जितेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश यादव प्रधान चपरामऊ, आरडी चौधरी, गुंजन श्रीवास्तव, मो. अज़हर, आनन्द तिवारी, संदीप सिंह, अमित श्रीवास्तव, रामसकल, सोनल मिश्रा, आलोक पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान सुशील सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur