Jaunpur News: सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल राजापुर-2 में बसंत पंचमी पर स्मृति संग्राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य डा. जेपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान एवं बौद्धिक कौशल को बढ़ावा देना था।
सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशस्वी त्रिपाठी सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान हर्षित ओझा सनराइज इंटरनेशनल स्कूल व तृतीय स्थान भूमि सिंह चिल्ड्रेन्स गाइडिंग स्कूल ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, प्रबंधन समिति एवं आयोजकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष निर्णय देकर प्रतियोगिता को न्यायसंगत एवं सफल बनाया। प्रतियोगिता संयोजक प्रवीण दूबे व निर्णायक मंडल बिपिन दूबे, देवेश मिश्रा, विनय दूबे रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरकांत यादव समन्वयक, प्रीति मिश्रा व्यवस्थापक, पंकज मौर्या तकनीकी सहयोग, निशांत द्विवेदी समूह संयोजक, अचल सिंह एवं दीपिका सहायक व्यवस्थापक, मधु प्रिया सिंह एवं दीप्ति शिखा प्रशासनिक सहयोग आदि योगदान रहा।
प्रतियोगिता के आयोजन के उपरांत प्रबंधक अरुण दूबे ने सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और ज्ञान के प्रति उनकी रुचि की सराहना किया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण—पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur