-
पति ने साथ रखने से किया इनकार
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ फरार विवाहिता जब घर वापस लौटी तो पति साथ रखने से इनकार करते हुए उसे उसके मायके भेज दिया। बताया जाता है कि प्रेम विवाह करके अपने पति संग रहने वाली दो बच्चों की मां 4 दिन पहले अपने पड़ोसी युवक के प्रेमजाल में फंसकर उसके साथ फरार हो गयी।
महिला के फरार होने की घटना के बाद पति द्वारा मामले में थाने पर तहरीर दी गई थी। पुलिस द्वारा दबाव दिए जाने के उपरान्त चार दिन बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ वापस घर लौट आयी।
प्रेमी के साथ घर लौटने पर पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। पति-पत्नी के इस विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस काफी देर तक समझौता कराने में लगी रही लेकिन बात नहीं बन पाई। पति जबरदस्ती उसे मायके छोड़ना चाहता था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थी। आखिर में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मायके पहुंचाया गया। मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।