Jaunpur News: 1 से 8 तक के विद्यालय बन्द रहेंगे: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में 3 फरवरी दिन सोमवार को स्नान पर्व कुम्भ एवं बसन्त पंचमी के स्नान के दृष्टिगत स्नानार्थियों के आवागमन यातायात के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय विद्यालय, उत्तर प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त, मदरसा बोर्ड, सहायता प्राप्त, इंटरमीडिएट/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur