Jaunpur News: देश के विकास के लिये जगदेव प्रसाद के रास्ते पर चलने की जरूरत: अरविन्द पटेल

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित पटेल काम्प्लेक्स में स्थित सरदार सेना के कार्यालय पर भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जयन्ती समारोह मनाया गया जहां जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि बाबू जी ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज व देश के विकास के लिये तमाम कुरीतियों का सामना करते हुए देश में रहने वाले लोगों के विकास के लिये तमाम लड़ाइयां लड़ने का कार्य किया।
बाबू जी ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने रूस के महान मजदूरों के नेता लेनिन जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जिन्होंने भारत के शोषित वर्ग के खातिर अपनी जान न्योछावर कर दिया।
श्री पटेल ने कहा कि बाबू जी के विचारों का आज भी लोहा माना जाता है। बिहार में जन्मे बाबू जी आज पूरे देश में भारत के लेनिन नाम से जाने जाते हैं जिन्होंने गौतम बुद्ध की ज्ञानस्थली बोध गया के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी नामक ग्राम में हुआ था। वे बचपन से ही ज्योतिबा फूले, पेरियार साहेब, डा. अम्बेडकर, महामानववादी राम स्वरूप वर्मा आदि जैसे महामानवों के विचारों से प्रभावित थे।
बिहार में उस समय समाजवादी आन्दोलन की बयार थी लेकिन जेपी एवं लोहिया के बीच सैद्धान्तिक मतभेद था। जब जेपी ने राम मनोहर लोहिया का साथ छोड़ दिया तब बिहार में जगदेव बाबू ने लोहिया का साथ दिया जिन्होंने सोशलिस्ट पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया।
बिहार में कांग्रेस की तानाशाही सरकार के खिलाफ जेपी के नेतृत्व में विशाल छात्र आन्दोलन शुरू हुआ और राजनीति की एक नयी दिशा का सूत्रपात हुआ लेकिन आन्दोलन का नेतृत्व गलत लोगों के हाथ में था। जगदेव बाबू ने छात्र आन्दोलन के इस स्वरुप को स्वीकृति नहीं दी।
इससे दो कदम आगे बढ़कर वे इसे जनान्दोलन का रूप दे दिया तथा अपनी मांगों को लेकर पूरे बिहार में जनसभाएं करने लगे तथा उन्हें सफलता मिली। इस अवसर पर आरसी पटेल, संकल्प पटेल, बिजेन्द्र पटेल, जितेन्द्र पटेल, परमेश पटेल, वकील, त्रिभुवन सिंह, रोबिन पटेल, डा. साहब लाल पटेल, सभाजीत पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur