महिला के गले से छीनी गयी मंगलसूत्र व सोने की चेन

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। पैदल जा रही महिला के गले से चेन व मंगलसूत्र छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। कस्बे के सर्वाेदय नगर मोहल्ला निवासी रीता शर्मा पत्नी आशीष शर्मा दोपहर में गांधी चौराहा जा रही थी। उन्हें अपने मायके भोजपुर जाना था।
जीवन दीप गेस्ट हाउस के निकट सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र खींच ली और बेहटा चौराहा की तरफ फरार हो गये।
सबसे बड़ी बात है कि चंद कदम पर बेहटा चौराहा है जहां पुलिस पिकेट रहती है। इसके बावजूद लुटेरे बड़े आराम से वहां से फरार हो गये। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एके सिंह व कोतवाल संजय सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानों में लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी। इस बाबत पूदे जाने पर कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur