विधायक व स्वास्थ्य अधीक्षक ने पैथालाजी सेन्टर का किया उद्घाटन

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। 40 प्रतिशत छूट पर सभी डायग्नोस्टिक जांच की जानकारी होते ही क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। डायग्नोस्टिक जांचों पर चालीस प्रतिशत छूट मिलने से क्षेत्र वासियों को काफी राहत मिलेगी। उतरौला एवं आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सुविधा व छूट प्रदान करने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर की कमी थी जिसे आज गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर ने पूरा कर दिया। उक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कही। उन्होंने आशा जताई कि गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर निर्धारित शुल्क से चालीस प्रतिशत छूट और बेहतर जांच कर समाज में एक मुकाम हासिल कर शीघ्र अपना नाम रोशन करेंगा। गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर निर्धारित शुल्क में चालिस प्रतिशत छूट प्रदान कर लोगों को काफी राहत दी है। उतरौला एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए गुप्ता सेंटर एक वरदान साबित होगा। इससे पूर्व उतरौला मुख्य बाजार में गौसिया अरबी कॉलेज के सामने स्थित गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। गुप्ता डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि सेंटर पर आधुनिक व पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड है। केंद्र पर डिजिटल एक्स-रे, कंप्यूटरकृत पैथोलॉजी लैब, ईसीजी, ओपीजी, हेमेटोलॉजी, सेरोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, अर्थराइटिस, प्रोफाइल, एलएफटी, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, हार्मोनल टेस्ट सहित अन्य सभी जांच की सुविधा चालीस प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध है। संचालक पवन गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह,आई देव हास्पिटल नेत्र सर्जन अरूण कुमार पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष पणींद्र गुप्ता, एडवोकेट मारकंडे मिश्र, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, संजय कुमार गुप्त, अंकुर गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur