चंदौली में खुलेआम अपराध

  • दबंगों ने युवक को राड से ताबड़तोड़ वार करके किया अधमरा

दीपक कुमार
मुगलसराय/कंदवा, चंदौली। अपराधियों के लिए काल बने योगी सरकार की चुस्त कानून व्यवस्था के खेवनहार खाकी को सरेराह दबंगों ने चुनौती दी है। बता दें कि जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में 28 जनवरी की देर शाम हौसबुलंद बदमाशों का खौफनाक अपराध इस कदर बरपा कि जिसने भी दृश्य देखा, रूह कांप कर रह गई।
बताया गया कि जलालपुर गांव निवासी विवेक सिंह को वर्चस्व की लड़ाई में विरोधियों ने इस कदर रॉड से हमला किया कि जब तब वह अधमरा नहीं हो गया उसे ताबड़तोड़ पीटते रहे। अधमरे अवस्था में ही उसे नहर फेंक भी दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मामले का वीडियो जब वायरल होते हुए सामने आया तो पुलिस के कान खड़े हो गए।
फिलहाल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कंदवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर बने हैं। जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी विवेक सिंह गांव स्थित बोरिंग मशीन पर काम कर घर के लिए बाइक से निकल रहे थे। इसी दौरान एक लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने रास्ता रोक बिना किसी पूछताछ के विवेक के ऊपर रॉड से हमला बोल दिया।
देखा गया कि हमलावर युवक पर तब तक ताबड़तोड़ वार करते रहे जब तक कि युवक जमीन पर गिरकर चीखने और चिल्लाने नहीं लगा। अधमरी अवस्था में युवक को उठाकर नहर में फेंककर फरार हो गये। हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सजग हुई पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमार अभियान में जुटी है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur