दरगाह शरीफ गाजी मियां मेला बसन्त पर पहुंच रहे जायरीन

  • सब्जियों—फलों—फूलों के साथ पेश कर रहे अपनी अकीदत

  • 18 मई को तय हुई गाजी मियां की बारात प्रसिद्ध जेठ मेला

अब्दुल शाहिद
बहराइच। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी के आस्ताने पर वार्षिक लगने वाले मेलों में बसन्त की भी अपनी प्राथमिकताएं है। बसंत मेले पर गाज़ी मियां के चाहने वाले पहुंचते हैं बहराइच जहां अपनी परंपरा के अनुसार खिचड़ी भोज बनाकर सब्जियों, फलों, फूलों सहित गाज़ी के आस्ताने पर देते हैं सलामी।
उक्त अवसर पर लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, अयोध्या, श्रावस्ती के अलावा कई जनपदों सहित प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जत्था आता है दरगाह बहराइच। दरगाह प्रबंधन की मानें तो सभी तैयारियां जायरीनों के हितों को देखते हुए पूरी कर ली गई है। सुरक्षा में प्रशासन वह पुलिस बल के साथ दरगाह ख़ाकसार के जवान तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर की निगरानी की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur