Prayagraj News: महाकुम्भ में 27 लाख दीपदान करने की तैयारी पूरी

महाकुम्भ में 27 लाख दीपदान करने की तैयारी पूरी
  • 8 से 13 फरवरी तक होगा लक्ष्मी नारायण यज्ञ
  • 1251 यजमान बैठकर विश्व शांति के कल्याण हेतु आहुति डालेंगे
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर नंबर 8 में श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज का विशाल शिविर अंतिम रूप ले चुका है। स्वामी जी महाराज के शिविर में 1251 हवन कुंड बनाया जा रहा है। इसके लिए बहुत बड़ा यज्ञ मंडप तैयार किया जा रहा है। इस दौरान प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में आगामी आठ से 13 फरवरी तक भव्य श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है।
माना जा रहा है कि इस महाकुंभ का सबसे बड़ा यज्ञ होगा। इसमें 1251 यजमान बैठकर विश्व शांति के कल्याण हेतु आहुति डालेंगे। जीयर स्वामी जी महाराज के यज्ञ मंडप का काम युद्ध स्तर पर जारी है। महाकुंभ में स्वामी जी के सानिध्य में 27 लाख दीपदान करने की तैयारी की जा रही है। शिविर में बड़ी संख्या में टेंट लगाए गए हैं, जिसमें यजमान लोगों का आना शुरू हो गया है।
अमृत स्नान 13 और 14 जनवरी को करने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में भक्त शिविर में पहुंचे थे। स्वामी जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मोक्ष देने का द्वार है। इस महाकुंभ में जो संगम पर स्नान करने वालों का जीवन धन्य हो जाता है। जिसका बहुत बड़ा सौभाग्य होगा, वह इस महाकुंभ में अमृत स्नान में हिस्सा लेगा।स्वामीजी ने कहा किया कि महाकुंभ क्षेत्र में आनेवाले भक्तों को रहने एवं खाने की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

Report: AK Shukla

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur