रिपब्लिकन सेना का जनसम्पर्क कार्यालय शुरू

  • आनन्दराज आम्बेडकर ने भाजपा पर साधा निशाना

हिमांशु विश्वकर्मा/अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी। रिपब्लिकन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर के हाथों रिपब्लिकन सेना व वाहतुक सेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बाळू ओव्हाल के जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी फुले नगर मे संपन्न हुआ जहां सैकड़ों की तादात में पदाधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि रिपब्लिकन सेना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि स्थानीय महानगर पालिका चुनाव जल्द ही होने वाले हैं जिसकी न्यायालय में 25 फरवरी को सुनवाई होने वाली हैं।
सुनवाई के बाद महानगर पालिका चुनाव में पार्टी का अहम रोल रहेगा, इसलिए पार्टी को मजबूत करने हेतु भिवंडी के जिलाध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश वाहतुक सेना अध्यक्ष बालू ओव्हाल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर पहुंचे। साथ ही कई पदाधिकारियों को पद वितरण करके सभा को साथ सम्बोधित किया।
वहीं आंबेडकर ने महाराष्ट्र मे चल रहे भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में हत्या और गुनहगारी बढ़ रही हैं, उस पर विचार करने की जरुरत हैं। साथ ही हमारी पार्टी सर्व धर्म को लेकर चलती हैं। हम हर स्तर के लोगों को अपने साथ लेकर चलते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर, सचिव संजू बौडनकर, रिपब्लिकन सेना के वरिष्ठ नेता समाज भूषण काका साहेब खम्बालकर, महासचिव विनोद काले, श्रीपती ढोले, ठाणे अध्यक्ष आबा साहेब चास्कर, ठाणे महिलाध्यक्ष अल्काताई जगताप, सुशीला बालू ओव्हाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur