
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। अवध यादव इण्टर कालेज रेडवलिया में एक दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबन्धक आज्ञा राम यादव व विधालय के निदेशक संतोष यादव ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र वितरित किए। विधालय की सौ मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर के छात्रों के बीच हुए दौड़ में प्रतिक्षा यादव, दीपक यादव व शुभम चौहान विजयी रहे। सौ मीटर दौड़ में अभय वर्मा, मोहम्मद आसिफ, विवेक कुमार, दिपस्वी मौर्या, कोमल वर्मा, काजल भास्कर ने भाग लिया। इसी तरह सीनियर स्तर की दौड़ में मोहम्मद मुस्तफा, जयन्त नाथ, विवेक तिवारी, मोहम्मद मुजस्सन ने भाग लिया। इस दौड़ में विधालय शिक्षक नवीन पाल, जुगेश कुमार, गौतम कुमार, शाहिद अली खां, बीरेंद्र यादव,मेवा लाल यादव मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में ए जी हाशमी इण्टर कालेज सादुल्लाह नगर, राम अवध यादव इण्टर कालेज रेडवलिया, भारतीय विधालय इण्टर कालेज उतरौला, सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गालिबपुर, एएन अकादमी उतरौला, ग्लोबल अकादमी हुसेनाबाद ग्रिन्ट व बाल विघा मंदिर हुसेनाबाद ग्रिन्ट समेत तमाम विधालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को देखने के लिए विधालय के छात्र छात्राए भारी संख्या में मौजूद रहे।








