क्रिकेट प्रतियोगिता में सोहागी टीम ने नारीबारी को हराकर जीती ट्रॉफी

शिवेन्द्र नारायण तिवारी
प्रयागराज। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्रामसभा फुलतारा में तक़रीबन एक महीने से चल रहे टूर्नामेंट में कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मुकाबले में सोहागी बनाम नारीबारी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नारीबारी 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और सोहागी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 10 ओवर में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच को देखकर लोगों में काफी उत्साह रहा जिसमें ग्राम प्रधान फुलतारा सूबेदार सिंह, प्रधान विशम्भर नाथ मिश्र, प्रधान सुरबल चंदेल, राम प्रकाश सिंह, गोकुल सिंह, कृष्णराज सिंह, धर्मराज निषाद आदि का अतुलनीय सहयोग रहा।
कमेटी के संचालक जयसिंह, अध्यक्ष रबीश पाल, संदीप आदि लोगों ने सबको पुरस्कर वितरण करके लोगों को सम्मान के साथ विदा किया। अंचल में इसी तरह हर वर्ष खेल-भावना से खेल-कार्यक्रम का आयोजन होता है। नए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ कमेटी उत्साह से कार्यक्रम को सम्पन्न कराती है। खेल प्रतियोगिता से कमेटी सहित क्षेत्र के सभी खेल-प्रेमियों में भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी के उन्नयन में सहयोग की सम्भावना देखते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur