आरएल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और वित्त नियंत्रक टीम के बीच हुआ जिसका उद्घाटन राजेश कुमार अंचल प्रमुख ने किया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 102 रन बनाए इसके जवाब में वित्त नियंत्रक टीम ने 2 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वित्त नियंत्रक टीम की तरफ से अनूप मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ़ द मैच रहे।
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ के अंचल प्रमुख राजेश कुमार, उप अंचल प्रमुख प्यारे लाल, पीके अवस्थी, वित्त नियंत्रक टीम की तरफ से शिवेंद्र मिश्रा, महेश पांडेय, एसएन कुशवाहा, कमलेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, संतोष जी, विमलेश यादव, मानवेंद्र कुमार, अरूण यादव, संजय सिंह, सालिग्राम आदि उपस्थित रहे। अंत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ के अंचल प्रमुख राजेश कुमार ने जीवन में खेल भावना की जरूरत पर जोर देते हुये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।