अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के नगर नानपारा में महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसाइटी तथा किसान परिषद के पदाधिकारियों ने तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा प्रचलन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तथा अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने की मांग किया। महामना मालवीय मिशन अवध अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि तहसील मुख्यालय समेत सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चपेट में आकर अब तक हज़ारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं।
दर्जनों युवक युवतियों की अकाल मृत्यु हो चुकी है, इस पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए। किसान परिषद संयोजक समाजसेवी केशव पांडेय ने बताया कि नगर व ग्रामीणांचल इलाकों में जगह—जगह स्मैक तथा चिप्पड़ की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयां बिक रही हैं जिस पर तत्काल विराम लगाए जाने की आवश्यकता है।
अवैध नशा कारोबार पर अंकुश लगाए जाने विषयक को लेकर ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसाइटी तहसील संयोजक डी०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, मालवीय मिशन जिला महामंत्री प्रो. मनीष गोंड़, प्रवक्ता डॉ. पंकज श्रीवास्तव, समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव, राहुल कुमार समेत तमाम अधिवक्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे। संगठन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से नशा प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरूकता गोष्ठी आयोजित करने हेतु विचार विमर्श भी किया जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सहमति जताई।