मौसम ने ली करवट, किसान हुये चिंतित

शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। मौसम मे अचानक तापमान वृद्धि से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। मौसम में अचानक से परिवर्तन हो जाने और दिन के तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण गेहूं, सरसो, आलू की फसलों को नुकसान व पैदावार पर असर पड़ने की चिंता किसानों को सताने लगी है। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप निकल रही है।
ठंड काफी कम हो गई है जिस कारण फसलों का पूर्ण विकास वृद्धि पर भारी असर पड़ने की आशंका है। डीह क्षेत्र के किसान मनोज सिंह ने बताया कि तापमान में अचानक वृद्धि से पौधे का पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा और उत्पादन प्रभावित होगा।
केदारवा निवासी रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि फरवरी माह में तापमान में इतनी वृद्धि कभी नहीं हुई है जिस कारण पौधा छोटा और दाने सिकुड़ जाने की संभावना है और उत्पादन कम होगा। लव कुश ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण पैदावार प्रभावित न हो पाए इसके लिए फसलों को पूर्ण पोषक तत्व जिंक आदि डाले जाने की आवश्यकता है जिससे उत्पादन प्रभावित न हो सके।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur