Jaunpur News: राजेश महाविद्यालय में 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Jaunpur News: राजेश महाविद्यालय में 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
Jaunpur News: राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़ा सुल्तानपुर में यूजीसी पाठ्यक्रमानुसार 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. आरके श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में योग की बहुत उपयोगिता है। यदि हमें स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।
योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग प्रशिक्षक राज यादव ने बीएड विभाग के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ-साथ भ्रामरी, कपालभाति, वाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम सहित समस्त प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।
इस अवसर पर संतोष सिंह रिन्कू, डॉ. अवधेश पाण्डेय, सतीश सिंह, सुनील सिंह, अरविन्द कुमार मिश्रा, डॉ. श्रुति मिश्रा, पुष्पा गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, कुमारी सरोज, शैलजा गुप्ता, हरिशंकर पाल आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur