Sikrara, Jaunpur News: सोमवार की सुबह रोडवेज बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज से लौट रही थी कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मेन हाईवे सीहीपुर के पास एक पेट्रोल पम्प के बगल स्थित होटल के पास चाय नाश्ता के लिए रोक दिया था। तभी एक कार का चालक खड़ी रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दिया उसमें बैठे सभी 6 यात्री घायल हो गए। सभी प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे।
कार में सवार अभी, अजय, संगीता, संतुलन देवी, इंद्रावती, सुखराज निवासी आजमगढ़ घायल हो गए जिसमें इंद्रावती व सुखराजी का इलाज जौनपुर सदर में चल रहा है। बाकी उक्त चार लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त रोडवेज के सभी यात्री चाय व नाश्ता के लिए उतरे थे। तभी प्रयागराज से लौट रही कार खड़ी रोडवेज में पीछे से टक्कर मार दिया और उसमें बैठे चालक सहित 6 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। बाकी अन्य दो का इलाज सदर में चल रहा है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Report: Saurabh Singh