Jaunpur News: नौनिहाल ही इस नवभारत के भविष्य हैं: डीएम

Jaunpur News: नौनिहाल ही इस नवभारत के भविष्य हैं: डीएम
  • प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा का किया अनावरण
Sikrara, Jaunpur News: जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में नवनिर्मित मां सरस्वती के मंदिर में स्थापित मां की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनावरण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव—विभोर कर दिया। मूर्ति अनावरण से पहले जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह द्वारा ताहिरपुर गांव के ही विद्वान ब्राह्मण पंडित रामचरित्तर उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालयों में जब तक प्राथमिक शिक्षा अच्छी नहीं होगी तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं जिनमें अपार सम्भावनायें हैं इन्हें सही ढंग से तराशने की जरूरत है। उन्होंने नन्हे बच्चों की तुलना विद्युत बल्ब से करते हुए कहा कि ये सभी विद्युत आवेशित कण हैं। किसी में जीरो वाट तो किसी में 15 और किसी में 100 वाट की प्रतिभा है। अच्छी शिक्षा पाकर भविष्य में यही पावर हाउस बन जाएंगे और अपनी प्रतिभा से देश और समाज को आलोकित करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कामयाबी के लिए हमेशा संघर्षरत रहना जरूरी है। परिषदीय स्कूलों के छात्रों को शिक्षित कर विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक अमित सिंह व अन्य शिक्षकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया।
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला मंत्री सतीश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, संतोष बघेल, मृत्युंजय सिंह, अतुल सिंह, राजीव सिंह लोहिया, दिवाकर चौहान, सरोज सिंह, सजल सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या, धनंजय मिश्रा, अखण्ड सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, अंकिता सिंह, अवंतिका सिंह, दिनेश यादव, सुनील प्रजापति, संतोष सिंह, राम सिंह, सोमेंद्र त्रिपाठी, नेहा जायसवाल, मंजू जैसवार, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, मनोज कुमार, राजीव उपाध्याय, मनोज सिंह, राजन सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय व संचालन आदर्श शिक्षक संयुक्ता सिंह ने किया।

Report: Saurabh Singh

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur