Jaunpur News: लायंस क्लब राॅयल ने धूमधाम से मनाया बसन्त उत्सव

Jaunpur News: लायंस क्लब राॅयल ने धूमधाम से मनाया बसन्त उत्सव
  • मां सरस्वती का किया गया भव्य पूजन
Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर रॉयल की महिला मण्डल ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य और उल्लासपूर्ण बसन्तोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ओलन्दगंज स्थित एक होटल में किया जहाँ विद्या की देवी मां सरस्वती का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। बसंत के आगमन का जश्न मनाया गया। क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं और इनकी कृपा के बिना हम सबका जीवन सार्थक नहीं है। इन्हीं से हम सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। आज के ही दिन होलिका की स्थापना की जाती है। कार्यक्रम संयोजिका कविता साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से शीत ऋतु विदा होता है और बसंत ऋतु दस्तक देता है। आज से हम सब होली की तैयारी में लग जाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर ने मां सरस्वती की पूजा और आरती के साथ की। उन्होंने कहा कि वाद्य मां की कृपा हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। इसके बाद सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं संगीत का आनंद लिया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं की विजेता दीपशिखा चौरसिया, मीनाक्षी प्रधान, एकता खुशबू गुप्ता को क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से प्रीति गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, एकता गुप्ता, नेहा सेठी, निहारिका बरनवाल, अंशू श्रीवास्तव, नीतू अग्रहरि, रूपा गुप्ता, सपना गुप्ता, प्रियंका जायसवाल, रुपाली सोनी, शिल्पी साहू, प्रियंका विश्वकर्मा, श्रद्धा जायसवाल, श्रृद्धा गुप्ता, रूपाली सोनी, प्रीति विवेक गुप्ता, श्रृद्धा साहू, रीतू सेठ, अस्मिता गुप्ता, बालकृष्ण साहू, सचिव अजय सोनकर, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, प्रदीप प्रधान, सन्तोष अग्रहरि, रसाल बरनवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, नवीन साहू, ईशांक गुप्ता, जितेंद्र सोनी, बृजेश विश्वकर्मा गोपाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। आभार कार्यक्रम संयोजिका कविता साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गुप्ता ने किया।

Report: S. Jaiswal

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur