Jaunpur News: मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित जगवंती गर्ल्स इंटर कॉलेज जयरामपुर में सरस्वती पूजनोत्सव एवं विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
विद्यालय के संस्थापक रहे स्व. बच्चन यादव की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, दहेज, नशा उन्मूलन, पर्यावरण, वृक्षारोपण आदि पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव, मेहंदी इंटर कॉलेज प्रबंधक साहब लाल यादव, रायसाहब यादव, आनंद कुमार यादव, लल्लन राम प्रजापति, चंद्रभान यादव आदि ने समारोह को संबोधित किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. बीआर यादव, प्रधानाचार्य सीमा यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार शिक्षक नेता मुकेश यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश चक्रवर्ती ने किया।
Report: Shamim Ahmad