Jaunpur News: मछलीशहर के कटाहित खास गांव में सौहार्द बंधुता मंच की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन का उद्घाटन समावेश साथी एवं संविधान कार्यकर्ता राज बहादुर यादव ने किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल को खेल भावना से खेलें ताकि समाज में भाईचारा और सौहार्द बना रहे। मैच में बरहता गांव की टीम के कप्तान निलेश यादव और सराय यूसुफ गांव की टीम के कप्तान ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में मुकाबला हुआ। आयोजन में पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, बीडीसी पति विजय लाल पाल, और आयोजक हेमचंद्र बिंद उर्फ दारा को महापुरुषों और संविधान के मूल्यों से जुड़े स्लोगन देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सौहार्द बंधुता मंच के सदस्य शिवराम गौतम, प्रमोद गौतम, रमेश यादव, रामजी गौतम, और सराय यूसुफ गांव के दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
Report: Anand Yadav