Jaunpur News: विभव कोचिंग सेन्टर में मां सरस्वती का किया गया पूजन, बांटा गया पुरस्कार

Jaunpur News: विभव कोचिंग सेन्टर में मां सरस्वती का किया गया पूजन, बांटा गया पुरस्कार
Sujanganj, Jaunpur News: स्थानीय क्षेत्र के बराई में संचालित विभव कोचिंग सेंटर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती जी का पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व में हुए कोचिंग के वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. विनय कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के डायरेक्टर योगेश पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के उन सभी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जिनके पास परिवार का सहयोग प्राप्त नहीं होता है। उन्हें निःशुल्क शिक्षा आपके द्वारा दिया जाता है जो शिक्षा जगत के लिए एक मिशाल बनते जा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सभी बच्चों को आपके व आपकी संस्था द्वारा अन्य प्रकार के कलाओं का निर्माण किया जा रहा है, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रमोद के. सिंह, रोहित सिंह, नरेन्द्र मौर्य, श्याम शंकर उपाध्याय, सुशील मिश्र आदि उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक राजीव मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Report: Tarun Chaubey

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur