Sikrara, Jaunpur News: सिकरारा क्षेत्र के अजोशी स्थित पावन महावीर धाम पर मंगलवार को शक्तिपर्व का आयोजन किया गया है। बसंत पंचमी के बाद पड़ने वाले मंगलवार को उक्त धाम की स्थापना के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष शक्ति पर्व मनाया जाता है। शक्ति पर्व को लेकर समूचे मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ मंदिर को फूल-मालाओं व विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है।
मंदिर के पुजारी अरविंद मिश्र, आकाश मिश्र व सहयोगियों की देखरेख में सोमवार की सुबह से श्रीरामचरित मानस पाठ आरम्भ हो गया है। मंगलवार भोर में ही महावीर की विशेष सज्जा के साथ श्रद्धालुओं के लिए धाम के पट खोल दिये जायेंगे।
इस अवसर पर धार्मिक क्रिया-कलापों के अतिरिक्त भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही मेले का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सिकरारा थाने की पुलिस भी मुस्तैद रहेगी।
Report: Saurabh Singh