विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। बसंत पंचमी पर जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर में जिला अपराध निरोधक कमेटी सरायख्वाजा द्वारा शपथ ग्रहण एवं परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ. जितेंद्र यादव ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दिलीप सिंह (डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर) और डॉ. अमित यादव उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि “अपराध वह कृत्य है जिसके लिए कानून द्वारा दंड का प्रावधान है और जिसे समाज अस्वीकार करता है। हमें अपने प्राचीन आदर्शों और गौरव के साथ आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा।”
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि “हम जिला अपराध निरोधक कमेटी के साथ मिलकर समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए तत्पर हैं।” ध्रुवराज योगाचार्य ने युवाओं में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए अनावश्यक मोबाइल उपयोग पर नियंत्रण और माता-पिता द्वारा बच्चों को अधिक समय देने की आवश्यकता बताई। योगाभ्यास के माध्यम से भी अपराध मुक्त संभव है। योग करने से इन्द्रियों पर नियंत्रण होता है जिससे अपराध नियत्रंण में कमी हो सकती है।
कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष राजबली यादव ने पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित करते हुये सभी सदस्यों को शपथ दिलायी। उपमंत्री धर्म नारायण उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि “हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं पूरे विश्व में सर्वोपरि हैं। अपराध नियंत्रण के साथ ही शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए।” वहीं डॉ. दिलीप सिंह, राम प्रज्वलित सिंह, चंद्रावती निगम सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर धर्म देव नारायण राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलवी चंद्रावती निगम, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अमित यादव, जिया लाल यादव, अमलेश यादव, डॉ. अजय चौहान, प्रदीप प्रजापति, अजय प्रजापति, राम अनुज मौर्य, रामकुमार, अश्वनी कुमार, पंकज कुमार, वीरेंद्र मिश्र सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ध्रुवराज योगाचार्य ने किया। अंत में जिला अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष राजबली यादव ने समस्त अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।