Jaunpur News: डीएम ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में सरस्वती प्रतिमा का किया अनावरण

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में नवनिर्मित मॉ सरस्वती की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनावरण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में जब तक प्राथमिक शिक्षा अच्छी नहीं होगी तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकेंगे। बच्चे ही कल के भविष्य है जिनमे अपार सम्भावनाये है, इन्हें सही ढंग से तराशने की जरूरत है। अच्छी शिक्षा पाकर ही बच्चे भविष्य में अपनी प्रतिभा से देश और समाज को आलोकित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। विद्यालय में बने डिस्कवरी लैब में जाकर वहां रखे गए उपकरणों के बारे में भी जानकारी लिया। बच्चों ने बेबाकी से दिए गए जवाब से प्रसन्न जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से मिठाई व बिस्कुट बच्चों में वितरित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कामयाबी के लिए हमेशा संघर्षरत रहना जरूरी है। परिषदीय स्कूलों के छात्रों को शिक्षित कर विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे है।
प्रधानाध्यापक अमित सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur