Jaunpur News: मुर्की गांव में मिनी स्टेडियम का जल्द होगा निर्माण: विनय

  • राज्यस्तरीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

  • दो टीमें हारकर प्रतियोगिता से हुईं बाहर, शेष टीमों में चल रहा मुकाबला

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्की गांव में स्थित मदरसा दारुल फलाह परिसर में दो दिवसीय तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्यस्तरीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय के साथ खेल को प्रारंभ कराया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गंगापुर डेहरी बनाम इलाहाबाद स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर ने 15-5 व 15-8 से इलाहाबाद को शिकस्त देकर जीत हासिल की।

वहीं जनपद समेत गैर जनपद से हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों से पूरा मैदान खचाखच भरा रहा। समय—समय पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आये। प्रतियोगिता में रेफरी पैनल की भूमिका में उदयराज यादव, सुनील राय, भारतेंदु पाण्डेय ने खेल को सकुशल सम्पन्न कराया। वहीं प्रतियोगिता के आयोजक/मुर्की ग्राम प्रधान मो. सादिक ने प्रतियोगियों में आये समस्त आगंतुकों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता में आठ टीमों ने खेला लीग मैच
क्षेत्र के मुर्की गांव में स्थित मदरसा दारुल फलाह परिसर में दो दिवसीय तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्य स्तरीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता गंगापुर डेहरी, इलाहाबाद स्टेडियम, तंदूरी दरबार जौनपुर, शिराजे हिन्द मुर्की, अफजल क्लब बंजारेपुर, अफाक क्लब डेहरी, एसएनएम मुर्की व इलाहाबाद कर अपने खेल का लोहा मनवाया। खबर लिखे जाने तक इलाहाबाद स्टेडियम व एसएनएम मुर्की प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। शेष टीमों के बीच मैच चल रहा है।
मुख्य अतिथियों ने किया मंच साझा
प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज, जितेंद्र यादव, मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, डेहरी ग्राम प्रधान फरहान अहमद, मोहन बंसल (डिप्टी जनरल मैनेजर ब्रिटिश पेंट इंडिया लिमिटेड), ब्रांच मैनेजर सुनील मौर्य बिंद्रा बाजार ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ी हासिल कर सकते अच्छा मुकाम: मोहन बंसल
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी मैनेजर ब्रिटिश पेंट इंडिया लिमिटेड के मोहन बंसल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलने के साथ ही अन्य खिलाड़ियों को इससे अनुभव प्राप्त होता है।
साथ ही आगे कहा कि खेलकूद से युवाओं को बेहतर भविष्य मिल सकता है। अगर युवा इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें। मेहनत करें तो एक शानदार मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल युवाओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने खिलाड़ियों को स्वस्थ खेल भावना बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि जीत हार खेल का हिस्सा है और इससे निराश नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने मदरसे के गेट से मस्जिद तक आरसीसी रोड का निर्माण करने की बात को कही।
वहीं मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में ऊर्जा के साथ उत्साह लाता हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से आगे चलकर कई जनपद, प्रदेश स्तर तक खेलने के लिए चुने जाएंगे। साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जल्द ही मुर्की ग्रामसभा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur