Jaunpur News: राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को

जौनपुर। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 8 मार्च दिदन शनिवार को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जानी है जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।
लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए तथा सुलह-समझौते के वादों को चिन्हित करने के लिये विभिन्न कम्पनियों के मण्डलीय स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में 5 प्री-ट्रायल बैठकें आयोजित की जानी हैं। प्री-ट्रायल बैठकों में सुलह-समझौता हेतु चिन्हित किये गये वादों का निस्तारण 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur