Jaunpur News: प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अधिकारीगण अवश्य करें जनसुनवाई: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भदोही-जौनपुर- अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने भदोही-जौनपुर-अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिदया कि निर्माण कार्य में आने वाले सभी अवरोध 20 फरवरी 2025 तक समाप्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लायें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर कार्य प्रगति पर है के सांकेतिक बोर्ड लगाया जाय।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी मानक शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जायं। जिलाधिकारी ने लेखपालों से हाइवे से संबंधित पत्रावलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। मुआवजे के अध्ययन की स्थिति जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया की व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अवरोध समाप्त करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, राजस्व के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र के मुख्यालय पर रहकर जनसुनवाई करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उपजिलाधिकारी, तहसीलदारगण, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड वाराणसी मृत्युंजय सहित अन्य उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur