विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। एकलब्य स्टेडियम पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता हार्ड लाइन मैच मो0 हसन पी0जी0 कालेज जौनपुर एवं सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली के बीच खेला गया।
मो0 हसन कालेज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये जिसमें भास्कर 17 गेंद पर 1 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 29 रन एव संदीप ने 33 गेंद पर 4 छक्के की मदद से नाबाद 47 रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में सूर्यबली यादव महाविद्यालय की तरफ से लक्ष्य ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट एवं ध्रुव ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये।
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यबली यादव महाविद्यालय की टीम ने अमान अली 19 गेंद पर 8 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 41 रन एवं शुभम शर्मा 10 गेंद पर 2 छक्के की मदद से नाबाद 21 रनों की बदौलत 6 विकेट जीत दर्ज की। गेंदबाजी में मो0 हसन की तरफ से शशांक शेखर ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल पांचू राम महाविद्यालय एवं बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर पी0जी0 कालेज सिद्दीकपुर के बीच खेला गया। बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये जिसमें शिवांश यादव 63 गेंद पर 13 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 96 रन एव आदित्य पाल 48 गेंद पर 6 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 56 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में पांचू राम महाविद्यालय की तरफ से श्रजन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट एवं प्रिन्स ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचू राम महाविद्यालय की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाये जिसमें प्रिन्स मौर्या ने 47 गेंद पर 13 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 87 रन एवं पियूष यादव 47 गेंद पर 7 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 66 रनो का योगदान रहा। गेंदबाजी में बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर कालेज की तरफ से कृष्णा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट एवं विरेन्द्र मिश्रा ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।
अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि डा0 विनोद सिंह परीक्षा नियन्त्रक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुये ट्राफी प्रदान किया।
साथ ही अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों अपने बेहतरीन प्रदर्शन एवं पूर्वी क्षेत्र एवं अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बधाई देते हुये अजीत प्रताप सिंह उपकुलसचिव ने आये समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर प्रो0 ओ0पी0 सिंह सचिव खेलकूद परिषद, प्रो0 प्रदीप कुमार, प्रो0 संजय कुमार, डा0 अखिलेश गौतम, डा0 स्वतंत्र कुमार, राज नरायन सिंह, सुशील प्रजापति, अनिल अष्ठाना, रजनीश सिंह खेल सहायक, डा0 राजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। अम्पायर की भूमिका में राजेश पटेल, प्रदीप पटेल, प्रवीण श्रीवास्तव तथा स्कोरर सौरभ चौधरी रहे।