तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित बराई गांव में संचालित विभव कोचिंग सेंटर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती जी का पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व में हुये कोचिंग के वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. विनय त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के डायरेक्टर योगेश पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के उन सभी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जिनके पास परिवार का सहयोग प्राप्त नहीं होता है, उन्हें निःशुल्क शिक्षा आपके द्वारा दिया जाता है जो शिक्षा जगत के लिए एक मिशाल बनते जा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ सभी बच्चों को आपके द्वारा आपकी संस्था द्वारा प्रकार अन्य कलाओं का निर्माण किया जा रहा है, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रमोद के. सिंह, रोहित सिंह, नरेंद्र मौर्य, श्याम शंकर उपाध्याय, सुशील मिश्र, संस्था के संरक्षक राजीवमणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।