Jaunpur News: काली चौरा मन्दिर में हुआ सरस्वती पूजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना काली चौरा मंदिर शाह पंजा में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया जहां हवन भी किया गया।
इसके बाद स्कूली बच्चों सहित गणमान्य नागरिकों को तहरी (खिचड़ी) एवं हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारीन सुशीला मालिन ने सहयोग करने वालों का आभार जताते हुये धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही मां से सभी को सुखी एवं खुश रखने की कामना किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur