Jaunpur News: धरौरा में श्रृंगार उत्सव एवं विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धरौरा (नई बाजार) गांव में स्थित श्री रैकल ब्रह्म बाबा का वार्षिक श्रृंगार उत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस दौरान मंदिर परिसर की आकर्षक सजावट को देख श्रद्धालु भाव—विभोर हो जाते है।

 

इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भंडारा एवं श्रृंगार उत्सव लगभग 14 सालों से लगातार होता आ रहा है। यह आयोजन बसंत पंचमी के दिन रामायण पाठ प्रारंभ होने से दूसरे दिन विशाल काय भव्य भंडारे के रूप में आयोजन किया जाता है।

श्रृंगार व भंडारे में लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। महोत्सव को सफल बनाने में समस्त क्षेत्रवासियों का सहयोग रहता है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक मो सलीम, हेड कांस्टेबल लल्लन खान, रंजीत यादव, संजय यादव, नंद लाल यादव के साथ तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं समूचे मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक की देख—रेख लगे ड्रोन कैमरे से की जा रही थी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur