सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। शक्ति पर्व श्री पावन धाम अजोशी में मंगलवार को शक्ति पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि 3 फरवरी को श्रीराम चरितमानस पाठ शुरू हुआ और 4 फरवरी को प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह 4 बजे से ही भक्तों का लाइन लगना शुरू हो गया।
लोगों ने दर्शन पूजन किया। इस बाबत उन्होंने बताया कि राहुल यादव द्वारा भगवान का श्रृंगार कराया गया जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुजारी आकाश मिश्रा, अखिलेश, मुन्नी लाल, विद्या, मुकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।