फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल के परिसर में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार का हुआ जहां प्रबंधक गौतम जायसवाल, उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी महतो, प्रधानाध्यापिका सुषमा दुबे, समन्वयक कंचन दीक्षित, रमेश चतुर्वेदी तथा शेफाली जी के दिशा-निर्देशन तथा समस्त शिक्षकों सहित बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करके दीप प्रज्वलित करते हुये मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से 21 हवन कुंडों पर पूजा अर्चना की गयी।
तत्पश्चात नौनिहाल बच्चों का विद्यारंभ संस्कार के रूप में सर्वप्रथम सभी नौनिहालों को तिलक लगाया गया जिसके बाद हाथों में कॉपी और कलम पकड़ाकर उन्हें अक्षर ज्ञान कराकर विद्यारंभ संस्कार को पूर्ण कराया गया।
शिक्षक—शिक्षिकाओं ने अक्षरों का उच्चारण भी करवाया जहां छोटे-छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अंत में प्रबंधक जी ने बच्चों को कॉपी—कलम के साथ बहुत सारे उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।