Home JAUNPUR Jaunpur News: सरस्वती विद्या मन्दिर में बसंत पंचमी पर हुआ विद्यारम्भ संस्कार
जौनपुर। बसंत पंचमी पर भारत विकास परिषद और सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ के सौजन्य से मां सरस्वती पूजन करके 3 से 6 साल के नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार विधि विधान से किया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञान दत्त उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्य यजमान के रूप में शिव कुमार गुप्ता और डॉ अमरनाथ पांडेय ने विद्या वाहिनी मां सरस्वती पूजन करके विधि—विधान से कार्यक्रम की शुरूआत किया।
तत्पश्चात 56 नन्हे—मुन्ने बच्चों को टीका लगाकर हाथ में रक्षा सूत्र बाधा गया। इसके बाद सभी बच्चों से पेंसिल द्वारा सर्वप्रथम ॐ शब्द कापी पर लिखवाया गया जिसके बाद सभी बच्चों के जिह्वा पर आम की डंठल से मधु लगाकर ॐ शब्द लिखा गया। तत्पश्चात सभी बच्चे अभिभावक और उपस्थित लोगों ने अग्निकुंड में हवन पूजन किया जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी उपस्थित जनों को बसंतोत्सव और विद्यारंभ संस्कार की बधाई देते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोग अपनी मूल संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। हम सबको अपनी सनातन संस्कृति को याद रखना चाहिये और समय—समय पर पर्व त्योहार पर कार्यक्रम आयोजित कर उसके महत्व की जानकारी देनी चाहिये।
इस अवसर पर दीपक केशरी, राम रतन सेठ, कृष्ण कुमार, विरेन्द्र, उदय सिंह, ध्रुव जायसवाल, शिव कुमार सेठ, पियूष चौबे सहित विद्यालय परिवार के तमाम सदस्य शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक आदि उपस्थित थे। अन्त में सचिव सतेन्द्र अग्रहरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।








