चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग पर स्थिति प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहगंज में धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ मुख्य अतिथि हरख चन्द्रा जी, दिलीप जायसवाल और अरविंद जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके पूजन किया। वहीं नव प्रवेश लेने वाले भैया बहनों का विद्यारम्भ संस्कार भी कराया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत सहित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर जूनियर जे०सी०आई० शाहगंज सिटी के अध्यक्ष रौनक मोदनवाल की देख—रेख में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अर्पित गुप्ता के साथ जे०जे० सचिव आयुष, दुर्गेश और सुमित महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वहीं अतिथि तौर पर जे०सी०आई० सिटी पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, सचिव आदित्य अग्रहरि, रवि अग्रहरि और दीपक सिंह सम्मलित रहे।
इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अरुण जी, तेज बहादुर, दीपक जी, विनोद जी, आचार्या प्रतीका जी, शिखा जी, स्वाती जी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।