राज्यस्तरीय 10 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में लखनऊ ने वाराणसी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय क्षेत्र के नॉर्मल स्कूल के यंग अंसार स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में हो रहे प्रेमा गुप्ता फाउंडेशन के तरफ से आयोजित राज्यस्तरीय 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में लखनऊ की टीवी टीम ने वाराणसी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टूर्नामेंट में लखनऊ और डीएलडब्लू वाराणसी के बीच फाइनल टूर्नामेंट खेला गया। फाइनल में लखनऊ की टीम वाराणसी को 2-0 के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर विजेता बनी। विजेता और उपविजेता बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण मद्धेशिया व उनकी पत्नी डा. मोनिका गुप्ता ने टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बेहतरीन खेल के लिए लखनऊ टीम के खिलाड़ी अर्नव को मैन ऑफ द मैच और हिमांशु थापा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। फाइनल मैच में दोनों टीम ने एक दूसरे को शिकस्त देने का भरपूर प्रयास करते रहे।
रोमांचक मुकाबला होने के बावजूद भी हाफ टाइम तक दोनों टीम में कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी। हाफ टाइम होने के बाद खेल शुरू हुआ तो लखनऊ टीम ने वाराणसी के टीम के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ आक्रमण किया लेकिन गोलकीपर ने कई बेहतरीन बचाव कर गोल होने से रोक दिया। इस बीच हाफ टाइम के 20वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी अर्नव ने बाई तरफ से शानदार मूव बनाते हुए बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दिया।
एक गोल से बढ़त के बाद लखनऊ ने विपक्षी टीम पर जबरदस्त दबाव बनाया। 31 वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी अर्नव ने काफी दूर से किक लगाकर गोलकीपर को परास्त करते हुए अपना दूसरा और टीम के लिए भी दूसरा गोल कर दिया और वाराणसी की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur