25 किलो गांजा एवं नगदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

हिमांशु विश्वकर्मा/अरविन्द जैसवार
भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी क्राईम ब्रांच टीम ने गांजा की तस्करी किए जाने का पर्दाफास किया है। उक्त पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 किलो 964 ग्राम गांजा और नकदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी कीमत 12 लाख 90 हजार 764 रुपया है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनराज केदार को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर भिवंडी मामा भांजे नाशिक रोड गांजा बिक्री के लिए आ रहा था।
सूचना के आधार पर अमर सिंह जाधव पुलिस उपायुक्त (अपराध) ठाणे, शेखर बागड़े सहायक पुलिस आयुक्त जांच-1, अपराध शाखा, यूनिट 2, भिवंडी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे, सपोनि श्रीराज माली, सपोनि धनराज केदार, पउपानी रवींद्र पाटिल, सपौनी सुधाकर चौधरी, पोहवा सुनील सालुंखे, शशिकांत यादव, रंगनाथ पाटिल, किशोर थोरात, प्रकाश पाटिल, वामन भोईर, साबिर शेख, सचिन जाधव, मापोहवा माया डोंगरे, श्रेया खटाल, पोशी अमोल इंगले, भावेश घरत, उमेश ठाकुर, चापोशी/रवींद्र सालुंखे की टीम ने जाल बिछाकर तातेराव बलिराम गावटे 27 को गिरफ्तार किया गया।
जब उसकी तलाशी ली गयी। उसके पास से 25 किलो 964 ग्राम गांजा, नकदी और एक मोबाइल फोन मिला जिसकी कीमत 12 लाख 90 हजार 764 रूपए बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर नांदेड़ का रहने वाला है। इस संबंध में निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद निजामपुर पुलिस आगे की जांच में लग गई है कि गांजा का बिक्री कहां हो रही है?

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur