अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। बीबीडी देवस्थान इमली बाध बाबा मंदिर परिसर में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का आयोजन शुरू हुआ। इमली बाद बाबा कल्याण समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह और संरक्षक प्रदीप सिंह उर्फ बबलू की अगुवाई में सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों भक्त शामिल हुये। इस मौके पर अनूप सिंह ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को समिति द्वारा सुंदर कांड का पाठ कराया जाएगा।
वहीं मुख्य पुजारी ललित जी ने बताया कि इमली बाध बाबा का प्राचीन मंदिर है जहां सभी भक्तों की इच्छा पूरी होती है। बुढ़ऊ बाबा बहुत ही दयालु हैं। सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते रहते हैं। दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। इमली बाध बाबा कल्याण समिति ने फैसला किया है।
अब हर महीने के प्रथम मंगलवार को जब तक बाबा की इच्छा होगी तब तक सुंदर कांड का आयोजन होता रहेगा। समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह, संरक्षक प्रदीप सिंह उर्फ बबलू, उत्तरधौना मुख्य पुजारी ललित जी सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे। देखा गया कि भजन—कीर्तन से पूरा वातावरण आनन्दमय हुआ।