गलत बैंक खाते में ट्रांसफर हुए 50 हजार रुपये को कराया गया वापस

रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के गलत बैंक खाते में ट्रान्सफर हुए 50 हजार रुपये को वापस कराया गया।
गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के इन्द्रानगर के रहने वाले उपेन्द्र निगम का 21 दिसंबर 24 को बैंक ऑफ बडौदा मे 50 हजार रूपए का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था।
जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना कोतवाली नगर में दी गयी थी जिस पर थाना कोतवाली नगर की साइबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से साइबर हेल्प लाइन नं. 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर 50 हजार रूपए पीड़ित के बैंक खाते मे वापस कराया गया। आवेदक द्वारा पैसा वापस मिलने पर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur