जाली नोटों को चलाने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

  • हजारों के नकली नोट बरामद

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। कुठौंद पुलिस को एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से जाली नोट छापने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 55 हजार रुपए की जाली करेंसी बरामद हुई है।
साथ ही नोट छापने की मशीन के साथ अन्य उपकरण भी इन आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जालौन एसपी डाक्टर दुर्गेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते कई दिनों से उन्हें जाली नोट छापने और उसकी सप्लाई सूचना मिल रही थी।
इसके लिए सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया गया था, इसी दौरान सर्विलांस तथा एसओजी टीम को जानकारी मिली कि कुठौंद क्षेत्र में जाली नोट छापने का काम किया जा रहा है, जिस पर मुखबिर की सटीक सूचना पर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा कालपी के रहने राहुल निषाद नाम के व्यक्ति को जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की गई, तो उसकी निशानदेही पर मोहित निषाद निवासी पथर्रा, इटावा हाल निवास गोविंद नगर औरैया, हरवीर उसपारगांव मथुरा, पुरुषोत्तम सिंह निवासी उसपारगांव मथुरा योगेश कुमार निवासी धनीपुर मथुरा, कृष्णा चौधरी निवासी नीमगांव मथुरा तथा सचिन कुमार निवासी ग्राम पारसोली मथुरा को गिरफ्तार किया, उनके पास से 55350 के जाली करंसी तथा एक प्रिंटर, कागज डायरी साथ मोबाइल बरामद किया।
पूछताछ के दौरान सचिन ने बताया कि असली नोट को इसी प्रिंटर से स्कैन करके इसी कागज पर प्रिंट कर तैयार करके अपने साथी कृष्णा चौधरी को सप्लाई करने के लिए कम रेट में देता था और गुरुओं बनाकर इसका लाभ प्राप्त करने की बाजार में जाली नोट का असली नोट के रूप में प्रयोग करते थे पूर्व में जनता के बीच में जाकर कई जाली नोट विक्रय कर चुके हैं और अपनी नोट से जाली नोट बनाकर सप्लाई करके धन अर्जित कर अपने ऐसो आराम से खर्च करते हैं। इन सभी नोटों का उपयोग यह जालौन, औरैया, मथुरा, इटावा आसपास की जनपदों के व्यस्त बाजार में करते थे, फिलहाल इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur