रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश अनुसार जनपद जालौन की विधानसभा उरई में सेक्टर नंबर 10 कुकरगांव के बौद्ध विहार में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप व बूथ कमेटी की समीक्षा की गई। जिसमें झांसी मंडल के सेक्टर प्रभारी धीरेंद्र चौधरी,मानवेंद्र पटेल,जिला प्रभारी राजेश जाटव, जिलाध्यक्ष किशनलाल पाल की मुख्य उपस्थिति में कैडर कैंप संपादित किया गया।
कैडर कैंप को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राजेश जाटव ने बीएसपी की सरकार में जो जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला महासचिव उदयवीर दोहरे ने विधिवत रूप से कैडर कैंप दिलाया जिसमें उन्होंने महापुरुषों के योगदान पर चर्चा की तथा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान में जो आपको समानता का अधिकार वोट का अधिकार पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मनोज यागिक सदस्य जिला पंचायत, मनोज दिवाकर, बबलू चौधरी, पन्नू भाई, शैलेंद्र कुशवाहा, सौरभ चौधरी, भगवती चरण पांचाल, विनय गौतम, वीरदास श्रीवास, महेंद्र पाल वामसेफ, अध्यक्ष राजेश तिवारी, शेर सिंह बड़ागांव, राज सिंघानिया, कुलदीप सिंह, जगजीवन दोहरे, चंद्रपाल सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।