समग्र शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। फतेहपुर ब्लॉक के धधौरी प्राथमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एआरपी कमलेश वर्मा ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का निवेदन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला। ग्राम प्रधान राजकिशोर वर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करके उनके मनोबल व उत्साह को बढ़ाया गया। इस अवसर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कंचन लता, अभिषेक सिंह स अ, शिक्षामित्र उमेश चंद्र, अंशू देवी सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur