रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। मकान के सामने चबूतरे पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत एसपी से कर न्याय की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम मिनौरा निवासी भूप सिंह ने गांव के लोगों हरीशंकर, रामशरण, शिवकुमार, सुधीर दीक्षित आदि लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने चबूतरा पर कब्जा करने की नियत से पड़ोस में रहने वाले परशुराम और दुर्जन आदि अज्ञात लोगों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
जिसकी शिकायत परशुराम तथा पड़ोसी के कांशीराम पुलिस चौकी में दी थी जिस पर लेखपाल और प्रधान की मदद से मेरे चबूतरे को मेरे हिस्से बताया गया था।
आरोप लगाया कि परशुराम पुत्र परवत सिंह ने 30 जनवरी को रंजिश के चलते एक साल की पुत्री को फेंक दिया और मुझ पर आरोप लगा दिया कि मैंने ही बच्ची को फेंका है जबकि पत्नी, पुत्री व पुत्र दो साल से बाहर हैं जिसमें मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग एसपी से की है।








