-
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों केा निर्देश दिये कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए अपने विभागीय लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करायें।
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन अधिकारी को निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत बैंकों में लम्बित आवेदनों का बैंक से समन्वय कर शीघ्र निस्तारित करायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अवशेष कार्यों पेयजल कनेक्शन सहित जलापूर्ति का कार्य माह फरवरी, 2025 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्यदायी संस्था आरईडी के भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा वित्तीय प्रगति में किये गये भुगतान की पूर्ण फीडिंग पोर्टल पर पूर्ण विवरण सहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पर्यटन, अधिशाषी अभियंता आरईडी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने एनआरएलएम समूहों को बैंको से क्रेडिट लिंकेज कराकर ऋण दिलाये जाने के सम्बन्ध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में इंडियन बैंक सहित जिन बैंकों के द्वारा कार्य में देरी की जा रही है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति व सामान्य छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को छात्रवृत्ति के आवेदनों का समय से निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्राप्त नये आवेदनों की पात्रता की जांच कराते हुए निस्तारण करने तथा अवशेष लम्बित आवेदनों का इसी माह लाभार्थियों को जिला प्रोबेसन अधिकारी को दिये।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार वितरण के साथ चिन्हित किये गये अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से तीन माह के अंदर बच्चों की नियमित जांच एवं पोषाहार दिलाते हुए सुपोषित बनाने हेतु कार्यवाही करें।
इस कार्य हेतु सीडीपीओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों की नियमित समीक्षा भी करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी ड्यूटी में दिये गये कार्यों एवं दायित्वों का समय से उपस्थित रहकर कार्य दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में उन्होंने कार्यदयी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों में तेजी के साथ समय एवं गुणवत्ता से कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने आवास के पात्र लाभार्थियों के सर्वे कार्य को तथा फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।