जिला अस्पताल का सीटी स्कैन बना कमाई का जरिया

  • बगैर सुविधा शुल्क लिये नहीं होता मरीजों का सीटी स्कैन

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। जिला अस्पताल उरई में स्थापित सीटी स्कैन सेंटर कमाई का जरिया बनता जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सीटीस्कैन सेंटर जो भी कर्मचारी तैनात है वह मरीजों से बगैर सुविधा शुल्क लिए सीटीस्कैन करने को तैयार नहीं होते है। जिसके चलते दूरदराज से आने वाले मरीजों को घंटों सीटीस्कैन करवाने के लिए भटकते दिखाई देते है। बाद में निराश होकर घर वापस लौटते हुए देखे जा सकते हैं।
इसके बाद भी अस्पताल के सीएमएस इस समस्या से बेखबर दिखाई दे रहे हैं जिसका खामियाजा सीटीस्कैन कराने के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कबीर पुत्र सुनील कुमार निवासी पंडितपुर थाना कुठौन्द जालौन का निवासी है।
उनका इलाज मेडिकल कॉलेज उरई चल रहा था। डॉ. द्वारा सीटीस्कैन करने के लिए जिला अस्पताल उरई भेजा गया था जबकि समय करीब दोपहर 12 बजे आ गया था लेकिन समय ज्यादा होने के कारण सीटी स्कैन में बैठे दलाल ने समय नहीं होने की बात कहकर 3:45 बजे सीटी स्कैन नहीं किया गया।
पीड़ित मरीज का कहना है कि वह समय से बैठा था पर मेरे बाद जो लोग आए वह लोग अपना सीटी स्कैन कराकर चले गए। पीड़ित मरीज ने बताया कि वह 50 किलोमीटर से पैसा खर्च करके आया। इसके बाद उसे निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur