Jaunpur News: मारपीट में 6 लोग घायल

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के एराकियाना मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनो पक्षों से छह लोग घायल हो गए। नगर के एराकियाना मोहल्ला मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों से उक्त मोहल्ला निवासी एहसान (43)पुत्र माजिद अली, मोहम्मद तालिब (30) पुत्र शमशेर अहमद एवं समशाद (40) पुत्र इश्तियाक अहमद, ओशामा (25) पुत्र शाकिर सेराज, मोहम्मद अहमद (23) पुत्र महताब अहमद, मोहम्मद शमीर (28) पुत्र अशफ़ाक अहमद घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur